मुझे अच्छा नहीं लगता... !
मुझे अच्छा नहीं लगता !
जब लब पर दिल की बात न हो
जब सीने में जज़्बात न हो
जब हाथ में तेरा हाथ न हो
जब काबू में हालात न हो
मुझे अच्छा नहीं लगता.... !
आँखों में फरेब के बादल हो
जो सच बोले..वो पागल हो
हर कोई झूठ का कायल हो
जब प्यार में कोई घायल हो
मुझे अच्छा नहीं लगता... !
जहाँ प्यार किसी को रास न हो
बिन लालच के कोई पास न हो
उम्मीद न हो..कोई आस न हो
इक दूजे पर विश्वास न हो
मुझे अच्छा नहीं लगता... !
जो न सोचो वो हो जाए
जब टूट को ख्वाब बिखर जाए
कोई अपना हक़ न पाए
जब 'अच्छे दिन' भी न आए
मुझे अच्छा नहीं लगता... !
-- दीपक शर्मा 'सार्थक
जब लब पर दिल की बात न हो
जब सीने में जज़्बात न हो
जब हाथ में तेरा हाथ न हो
जब काबू में हालात न हो
मुझे अच्छा नहीं लगता.... !
आँखों में फरेब के बादल हो
जो सच बोले..वो पागल हो
हर कोई झूठ का कायल हो
जब प्यार में कोई घायल हो
मुझे अच्छा नहीं लगता... !
जहाँ प्यार किसी को रास न हो
बिन लालच के कोई पास न हो
उम्मीद न हो..कोई आस न हो
इक दूजे पर विश्वास न हो
मुझे अच्छा नहीं लगता... !
जो न सोचो वो हो जाए
जब टूट को ख्वाब बिखर जाए
कोई अपना हक़ न पाए
जब 'अच्छे दिन' भी न आए
मुझे अच्छा नहीं लगता... !
-- दीपक शर्मा 'सार्थक
Comments
Post a Comment