सौगंध है तू लड़ !
सौगंध है तू लड़ !
आँखें मिलाकर काल से
निज आत्मबल की ढ़ाल से
समतल अचेतन मार्ग से
चेतन शिखर पर चढ़ !
सौगंध है तू लड़ ! ...
काले अंधेरे चीर कर
मुर्छा को अपनी क्षीण कर
पाबंदियों की भीड़ से
उन्मुक्त होकर बढ़ !
सौगंध है तू लड़ ! ...
तू द्वन्द्व से डरता है क्यों
पीछे क़दम रखता है क्यों
संघर्ष तो करना ही है
हर घड़ी हर क्षण
सौगंध है तू लड़ ! ...
ये कश्मकश किस काम की
उलझन है ये बस नाम की
दुविधा के बादल मेट दे
मझधार में मत पड़
सौगंध है तू लड़ ! ...
-- दीपक शर्मा 'सार्थक'
आँखें मिलाकर काल से
निज आत्मबल की ढ़ाल से
समतल अचेतन मार्ग से
चेतन शिखर पर चढ़ !
सौगंध है तू लड़ ! ...
काले अंधेरे चीर कर
मुर्छा को अपनी क्षीण कर
पाबंदियों की भीड़ से
उन्मुक्त होकर बढ़ !
सौगंध है तू लड़ ! ...
तू द्वन्द्व से डरता है क्यों
पीछे क़दम रखता है क्यों
संघर्ष तो करना ही है
हर घड़ी हर क्षण
सौगंध है तू लड़ ! ...
ये कश्मकश किस काम की
उलझन है ये बस नाम की
दुविधा के बादल मेट दे
मझधार में मत पड़
सौगंध है तू लड़ ! ...
-- दीपक शर्मा 'सार्थक'
Comments
Post a Comment