मेरी समस्याएं

एक अकेला मैं... कितनी समस्याओं से जूझ रहा हूँ। कुछ  समस्याएं पेशेख़िद्मत हैं-
1-चीन मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय फलक पर बचा लेता है।
2-मेरा अंतर्जनपदीय ट्रांसफर नहीं हो रहा है
3- मैं अंतर्जातीय विवाह नहीं कर सकता हूँ
4-  मैं अंतर्मुखी हूँ इसलिए मैं अपनी बात नहीं कह पाता हूँ
5- मेरी अंतर्आत्मा  कुपोषण का शिकार होकर धीरे-धीरे मरती जा रही है।
6-देश में चुनावों के कारण अंतर्कलह मची है।
7- नेताओं की कथनी और करनी में बहुत अंतर्विरोध है।
8-लोग मुझे शरीफों के अतंगत नहीं रखते।
9- अंतर्यामी लोग दूसरों की ज़िन्दगी में बहुत ताक-झांक करते है।

(उक्त समस्याएं मेरी अपनी है..इनका किसी जीवित या मृत व्यक्ति के साथ कोई संबंध नहीं है। अगर कोई संबंध हो तो इसे मात्र संयोग समझा जाए।)
 
                     --दीपक शर्मा 'सार्थक'

Comments

Popular posts from this blog

एक दृष्टि में नेहरू

वाह रे प्यारे डिप्लोमेटिक

क्या जानोगे !