Posts

विश्व में कोरोना से मरने वालों की संख्या 20 हज़ार हो गई है और इसमें निरंतर इज़ाफा होता जा रहा है।यहाँ गौर करने वाली बात ये है की भारत जैसे देश, जिसकी 75%आबादी को आज़ादी के 75 साल बाद भी अभी तक सरकार पूरी तरह ये समझाने में कामयाब नहीं हो पाई है कि कमसे कम खुले में सौच न करें।और सौच के बाद कमसे कम एक बार हाथ तो धो ही लें। ऐसी स्थिति में हैंड सेनिटाईज़ार और साफ सफाई की बात करना बैमानी सी हो जाती है। चूँकि समस्या इतनी विकराल है कि पूरी मानवता हिल गई है।ऐसे में इसका सामना करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। युरोप जैसे विकसित देशो में इस महामारी का विकराल रूप देख के,और अपने देश के आधारभूत संरचना का पूरा आकलन करने के बाद इस महामारी से बचने का उपाय जो मुझे समझ में आ रहा है वो आप से खुले दिल से कहना चाह रहा हूँ ।बात तीखी हो सकती है..कलेजे में चुभ सकती है पर यकीन मानिए सच ही बोलूंगा। जैसा की प्रधान सेवक से लेके ग्राम प्रधान तक इस महामारी से बचने के लिए पूरी तरह घर पर ही रहने की बात कर रहे हैं। देश को लॉकडाउन कर दिया गया है।पर फिर भी लोग बाहर निकल रहे हैं। अब आप से ज़िक्र करना चहता हूँ की कौन कौन सी ...

क्या कहने !

कुछ लोकोत्तियां एवं उनके वाक्य प्रयोग-  1 उड़ता तीर लेना - जब दिसम्बर से ही विश्व में कोरोना वायरस की सुगबुगाहट शुरु हो गई थी तब देश के ये साले कैपेटिलिस्ट मार्च के महीने तक उड़ता तीर लेने विदेश क्यूँ घूमने जा रहे थे! 2 सांप निकलने के बाद लाठी पीटना -  कोरोना वायरस लेके जब ये लीचड़ कैपेटिलिस्ट देश में वापस आ रहे थे तब तो साहब ने उनकी एन्ट्री को पूरी तरह बैन नहीं किया और जब वायरस देश में घुस आया तो देश को लॉकअप में डाल के थाली बजाने को कह रहे हैं। ये तो वही बात हुई की सांप निकल गया और बाद में लाठी पीट रहे हैं! 3 खेत खाए गदहा मारा जाए जुलाहा- अब जब ये लीचड़ कैपेटिलिस्ट विदेशो से ये महामारी देश में ले आए हैं।तो ऐसे मे बिचारा दो वक्त की रोती के लिये ज़ीद्दोज़हद करने वाला गरीब भी खतरे में पड़ गया है। ये तो वही बात हुई की खेत खाए गदहा और मारा जाए जुलाहा ! 4 मरता क्या ना करता - ये शहर में महीने भर का राशन भरके बैठे लोग जो थाली बजा रहे हैं उनको शायद पता नहीं गांव का बिचारा गरीब घर में नहीं बैठ सकता क्यकि खेत में फसल पक चुकी है। उसको फसल भी काटनी है।उसे अपने घर में बंधे जानवरों के लिये बाहर स...

उधेड़बुन

इस सदी तक उधड़ते रहे और तुम एक लम्हें में कैसे बुनोगे हमें  पहले सुलझा तो लो, जो है उलझा हुआ गिरहे पड़ जायेंगी जो छुओगे हमें टूटे ख्वाबों की बिखरी जो कतरन पड़ी  उनमें बस खोजते ही रहोगे हमें ।। दर्द की सिलवतों में हूँ लिपटा हुआ खीच कर अब कहाँ ले चलोगे हमें    बीच से डोर जीवन की खींचो नहीं  ढूढ़ो पहला सिरा तब सुनोगे हमें ! घाव से मेरे पैबन्द खीचो नहीं  मर गये गर कहीं क्या करोगे हमें           ● दीपक शर्मा 'सार्थक'
वो जब भी देखते हैं  तो अपेक्षा भरी नजरों  से देखते हैं  या उपेक्षा भरी नज़रों से देखते हैं  उनके मन का होता रहे वो उसे ही प्रेम समझते हैं  समझे भी क्यूँ न ! वो प्रेम को अपनी बपौती जो समझते हैं  उन्हें कौन समझाए की उनके बंजर हृदय में  प्रेम का स्रोत कब का सूख गया है उनकी वीरान स्वार्थी आखों से प्रेम कबका रूठ गया है इसलिये जब वो देखते हैं  तो अपेक्षा भरी नज़रों से देखते हैं  या उपेक्षा भरी नज़रों से देखते हैं             ● दीपक शर्मा 'सार्थक'

छोटी सी बात !

बात उन दिनों की है जब हम ताज़ा-ताज़ा जवान हुए थे।और वो जवानी ही किस काम की जो गांव से शहर जाने के लिये ना चर्राने लगे, इसलिये तमाम आधुनिक युवाओं की तरह हम भी घर वालों को "आई.ए.स" की तैयारी के नाम का चूरन चटा कर अपने नज़दीकी शरह लखनऊ में किराये पर रुम लेकर रहने लगे।  वही पर मेरी मुलाकात पूर्वांचल के एक विशेष जिले के रहने वाले एक चलते फिरते साईनाइड टाइप के व्यक्ति से हुई। वो साहब एक नेता जी से बहुत प्रभावित थे। दिन रात उनका गुणगान मेरे से करते रहते। उन्होने बताया की उनके यहाँ के नेता जी इतने जबरदस्त हैं की एक बार उन्होने अपनी रैली में भाषण देते हुए अल्पसंख्यक सम्प्रदाय को संबोधित करते हुए कह दिया था की " कृपया आप लोग मुझे वोट ना दें..अगर मुझे पता चला की किसी अल्पसंख्यक भाई ने मुझे वोट दिया है तो मै बैलेट बाक्स को पहले गंगाजल से धुलवाउंगा..उसके बाद वोटों की गिनती होगी।" इसी तरह दिन रात बहुत मेहनत करके वो मेरे आशिक़ मिज़ाज शायर दिमाग में अपने अन्दर का ज़हर घोल कर ये समझाने में कामयाब रहे की मै एक "हिन्दू" हूँ। लेकिन वो साहब यही तक नहीं रुके।उनके परमहंसो वाले प्रवचन ...
नव नूतन नभ नयनो में बसे  नित नवयोदय निर्मित हो नया निखरे जो थे बिखरे सपने नववर्ष में लें संकल्प नया ! नव चेतन नित संवेदन नव नव चिंतन भी निर्गत हो नया निश्छल नीयत नव निर्मल मन नव उद्विकास हो नित्य नया ! नव स्वप्न नयन में बस जाएं निष्काम हृदय, नवयुग हो नया नर नारायण में निहित रहे निज राष्ट्र का हो उत्थान नया ! नव नीति निरंतर विकसित हो न्यायोचित हो और न्याय नया नैतिकता निर्मित हो सबमें  नववर्ष में हो सब नया-नया !             ©️ दीपक शर्मा 'सार्थक'
मेरी पीड़ा क्या समझोगे कितना भी कर लें हम ज्ञापित सारी दुनियाँ ये जानती है हम विस्थापित तुम स्थापित उर भी घायल पुर भी घायल निज अन्तरमन भी है शापित सारी सत्ता कर में उनके हम संतापित वो सत्यापित निर्जीव निरंकुश नाकाबिल निर्दोषो पर होते शासित निर्विग्न करो सब नाजायज हम निर्वासित तुम अभिलाषित तथ्यों पर ध्यान नहीं देते निर्णय सारे हैं अनुमानित निज दोष मढ़ो मेरे ऊपर हम अपमानित तूम सम्मानित     ● दीपक शर्मा 'सार्थक'