About us

 नमस्कार!

मैं दीपक शर्मा ‘सार्थक’, एक आलोचक, व्यंग्यकार, गीतकार और ग़ज़लकार हूं। यह ब्लॉग मेरी साहित्यिक यात्रा, अनुभवों, दृष्टिकोणों और विचारों की अभिव्यक्ति का एक माध्यम है।


यहाँ आप मेरी लिखी हुई आलोचनाएँ, व्यंग्य लेख, गीत और ग़ज़लें पढ़ सकते हैं — जिनमें समाज, राजनीति, जीवन और संवेदनाओं की झलक मिलती है।


sarthakblog.com मेरा व्यक्तिगत मंच है जहाँ साहित्य की गंभीरता के साथ-साथ व्यंग्य की चुभन और गीतों की मधुरता आपको मिलेगी।


आप सभी सुधि पाठकों का स्वागत है — आपकी टिप्पणियाँ, सुझाव और संवाद का मुझे सदैव इंतज़ार रहेगा।

Comments

Popular posts from this blog

एक दृष्टि में नेहरू

वाह रे प्यारे डिप्लोमेटिक

क्या जानोगे !