प्रेम का फिजिकल डेफिसिट

जबसे सम्बंधों के शेयर गिरने लगे हैं
सपनों के स्टॉक एक्सचेंज रुकने लगे हैं !
हम कमोडिटी बाज़ार जैसे मटेरिलिस्टिक
तुम 'इक्विटी' बाज़ार जैसे मायावी !
हम 'निफ्टी' जैसे सिकुड़े 
तुम 'बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज' जैसे हावी !
हमारा प्यार,
'एफ.डी.आई' की तरह स्थिर !
तुम्हारा व्यवहार 
'पोर्टफोलियो' जैसे अस्थिर !
उसपर भी तुम्हारी उम्मीदों का
इन्फ्लेशन चढ़ रहा है !
और मुझ गरीब का
'फिज़िकल डेफिसिट' बढ़ रहा है !
अब जब भावनाओं का 
'आयात-निर्यात' रुक गया है !
'ग्लोबलाईजेशन' की चमक में 
गैरों के फंड पे,
दिल तुम्हारा झुक गया है !
तो क्यों न प्यार के 'बाज़ार' में 
हम दोनो ढल जाएं
नये 'कार्पोरेट कैपिटल' की तलाश में 
अपने-अपने रास्ते निकल जाएं !

             ● दीपक शर्मा 'सार्थक'







Comments

Popular posts from this blog

एक दृष्टि में नेहरू

वाह रे प्यारे डिप्लोमेटिक

क्या जानोगे !