बहुत बोलते हो सरकार !

बहुत बोलते हो सरकार !

सच्चा हो या फर्जी
अच्छा बुरा कुछ भी
नहीं तोलते हो सरकार
बहुत बोलते हो सरकार !

जल जाए सारी बस्ती
लग जाए आग जब भी
मुह खोलते हो सरकार
बहुत बोलते हो सरकार !

जीना सबका हराम कर
मज़हबों के नाम पर
ज़हर घोलते हो सरकार
बहुत बोलते हो सरकार !

             -- दीपक शर्मा 'सार्थक'

Comments

Popular posts from this blog

एक दृष्टि में नेहरू

वाह रे प्यारे डिप्लोमेटिक

क्या जानोगे !