ताजा ख़बरें बासी मर्म
ख़बर 1 - आज चुनाव ड्यूटी की ट्रेनिंग के लिए कर्मचारियों की हज़ारों की संख्या की भीड़ इकठ्ठा करके उनको भीड़ भाड़ के बचकर कोरोना मुक्त चुनाव कराने के निर्देश दिए गए। मर्म- लाल फीता साही का जलवा है जबकि नेता निरंकुश हैं। ख़बर 2 - कोरोना को देखते हुए सरकार ने निर्णय लिया है कि बच्चे स्कूल नहीं आयेंगे। और शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वो रोज विद्यालय आकर वहां की दरों दीवार को पढ़ाकर उसका चहुंमुखी विकास करें। मर्म- यदि शिक्षकों की भी छुट्टी कर दी गई तो विद्यालय चेक करने के नाम पर उनका शोषण करके धन उगाही कैसे की जाएगी, इसलिए शिक्षकों आ विद्यालय आना जरूरी है। ख़बर 3- 72825 वाली भर्ती को अपने कार्यकाल के पांच साल तक फंसाकर उसका भर्ता बनाने वाले मुख्य विपक्षी दल ने अचानक घोषणा की है कि यदि वो सत्ता में आए तो OPS बहाल कर देंगे। मर्म- पांच साल सत्ता में रहने के दौरान उनकी आत्मा ने उनको नहीं धिक्कारा, अब चुनाव जीतने के लिए सब करने को तैयार हैं। ख़बर 4 - मुख्य विपक्षी दल द्वारा जबसे OPS बहाल करने की बात कही गई है तबसे सत्ता धारी दल का समर्थन करने वाले सारे भक्त उस पार्टी के अवैतनिक अ...