तुम हो पर नहीं हो!

तुम पानी हो 
फ्रिज वाला !
यानी मुर्दे की तरह 'ठंडे' हो
अंग्रेज़ी वाले 'कूल' हो
 'चिल्ड' हो
बस 'शीतल' नहीं हो !

तुम मुस्कुराहट हो
सेल्फ़ी वाली !
यानी दिखावटी हो
कृतिम हो
होठों पे आई,
जबरदस्ती की हँसी हो
बस प्रसन्नत नहीं हो !

इसका मतलब है
कि तुम होते हुए भी नहीं हो !
तुम्हारा खोल तो वैसा ही है
बस बिना आत्मा के हो !

           ● दीपक शर्मा 'सार्थक'













Comments

Popular posts from this blog

एक दृष्टि में नेहरू

वाह रे प्यारे डिप्लोमेटिक

क्या जानोगे !