वो गिराते रहे..हम बनाते रहे !

पूरी शब बेसबब यूं ग़ुज़रती रही
वो बिगड़ते रहे हम मनाते रहे!

उनकी नाराज़गी पर भी सदके मेरे
हम मोहोब्बत में पलके बिछाते रहे!

वो न समझे मेरे प्यार को अब तलक
जबकि दिल खोल कर हम दिखाते रहे!

जबसे दीवार रिश्ते में बनने लगी
कोशिशें करके उसको गिराते रहे !

उनका लहेजा था इतना तपिश से भरा
मेरे दिल को उसी में जलाते रहे !

हमको उनसे शिकायत बहुत थी मगर
ग़म छुपाके सदा मुस्कुराते रहे !

उनकी संजीदगी उनकी ख़ामोशिया
हाले दिल उनको लेकिन सुनाते रहे !

पूछों न दिल की बुनियाद कैसे बची
वो गिराते रहे हम बनाते रहे !

      © दीपक शर्मा 'सार्थक'

Comments

Popular posts from this blog

एक दृष्टि में नेहरू

वाह रे प्यारे डिप्लोमेटिक

क्या जानोगे !