अरविंद सिंह

सेतु हैं स्कूल के 
हर हेतु वो उपलब्ध होकर
प्राण वायु की तरह 
नि:स्वार्थ सेवा में लगे हैं !

कष्ट कितने भी हो लेकिन
नित हँसी अधरों पे लेकर
ग़म खुशी जो भी मिले वो
साथ में लेकर चले हैं !

कार्य कोई भी करें ये
किंतु नैसर्गिक हैं शिक्षक
शैक्षणिक तकनीक में सब
वो भली भाँति ढले हैं !

प्रेम के पोखर के ऊपर
हैं खिले ’अरविंद’ जैसे
वैसी ही अनुभूति से
’अरविंद जी’ हमको मिले हैं !

              ©️ दीपक शर्मा ’सार्थक’




Comments

Popular posts from this blog

एक दृष्टि में नेहरू

वाह रे प्यारे डिप्लोमेटिक

क्या जानोगे !