लखन सिंह

नित समर्पित भाव से
शिक्षा की ज्योति को जलाया
शिष्य का तम हर रहे
कर्तव्य सब अपने निभाकर !

भागीरथी जैसे प्रयासों 
से सकल स्कूल सुधरा
फल की चिंता भूलकर
निष्काम भावो में समाकर !

लक्ष्य जो दुश्वार लगते थे 
सभी को अब तलक सब
निज परिश्रम से किया
पूरा सभी उनको दिखाकर !

रामपुर की भूमि पर
वो छा गए लक्ष्मण के जैसे
धन्य अभनापुर हुआ ये
’लखन जी’ का साथ पाकर !

               ©️ दीपक शर्मा ’सार्थक’








Comments

Popular posts from this blog

एक दृष्टि में नेहरू

वाह रे प्यारे डिप्लोमेटिक

क्या जानोगे !