निःशब्द
है इसके अलावा
और कोई शब्द
जो इस दर्द के पैमाने को
नाप सकता है !
स्तब्ध!
है इसके अलावा
हृदय में कोई और भाव
जो इस पीड़ा को
आंक सकता है !
ध्वस्त!
है कोई अर्थशास्त्री
इस धरती पर
जो इस नुकसान को
जान सकता है !
वीभत्स !
अस्तव्यस्त!
खेतों में पानी नहीं
बह रहा है किसानों का रक्त
है कोई ऊपर वाला
जो इस दर्द को
कम कर सकता है !
©️ दीपक शर्मा 'सार्थक'
Comments
Post a Comment