संविधान
संविधान ! संविधान !
कैसा है तेरा विधान !
लाईन में सबसे पीछे
बैठा जो सबसे नीचे
पैरों से कुचला जाए
बाकी ना उसमे जान
संविधान! संविधान!
कैसा है तेरा विधान !
हो चाहे कोई जैसा
यदि उसके पास पैसा
कानून को चबाये
जैसे हो मुह में पान
संविधान! संविधान !
कैसा है तेरा विधान !
संसद में पोर्न देखें
कुत्ते की तरह भौकें
नेता हैं इतने जाहिल
रखे ना तेरा मान
संविधान ! संविधान !
कैसा है तेरा विधान !
ये कोर्ट और कचहरी
बस नाम के हैं प्रहरी
कानून तेरा अंधा
बहरे हैं उसके कान
संविधान ! संविधान !
कैसा है तेरा विधान !
● दीपक शर्मा 'सार्थक'
Comments
Post a Comment