'बातें बनाना' सिखा दूं
चलो तुम्हें 'बातें बनाना' सिखा दूं
पहले १०० ग्राम 'बातें' लो
और उन्हें अपने अन्दर के
ज़हर में थोड़ी देर भिगो दो
जब 'बातें' थोड़ा ज़हर सोंक लें
तब उन्हें चापलूसी के शहद में
लपेट कर सुखा लें..
बातों को चटपटा बनाने के लिए
अपने मतलबानुसार(स्वादानुसार)
दो या तीन चुटकी
अश्लीलता मिला लें..
इस तरह तैयार 'बातों' को
अपनी धारदार ज़बान से
काट छांट कर नुकीला बना लें..
और सामने वाले के सीने पे
निशाना साध के
इन बातों को दे मारें(परोसें)
अगर ये बातें सामने वाले का
कलेजा चीरने में सफल हो गई
तो समझ लो तुम्हें
'बातें बनाना' आ गया..
तब उन्हें चापलूसी के शहद में
लपेट कर सुखा लें..
बातों को चटपटा बनाने के लिए
अपने मतलबानुसार(स्वादानुसार)
दो या तीन चुटकी
अश्लीलता मिला लें..
इस तरह तैयार 'बातों' को
अपनी धारदार ज़बान से
काट छांट कर नुकीला बना लें..
और सामने वाले के सीने पे
निशाना साध के
इन बातों को दे मारें(परोसें)
अगर ये बातें सामने वाले का
कलेजा चीरने में सफल हो गई
तो समझ लो तुम्हें
'बातें बनाना' आ गया..
-- दीपक शर्मा 'सार्थक'
Comments
Post a Comment