Posts

Showing posts from July, 2023

मेरा वजूद

सलीके से सहेजे हैं, सहे हैं अब तलक जो ग़म फकत खुशियों भरा दामन, मेरे दिल को नहीं भाता ! खयाली सब्जबागों में भटक के गुम न हो जाऊं हकीकत से कभी अपनी नहीं नजरें चुराता ! उजालों में ही चलने का नहीं आदी हुआ हूं अंधेरों के सफर में भी नहीं मैं लड़खड़ाता ! मोहोब्बत में कोई कह दे तो मैं सजदे भी कर लूं महज़ मतलबपरस्ती में किसी के दर नहीं जाता ! दुवाओं का असर होता है गर फरियाद सच्ची हो मगरमच्छों के आसूं देख कर कोई नहीं आता ! कोई हमराह हो या फिर सदा तन्हां रहूं मैं कभी बस दिल्लगी में ही नहीं दिल को लगाता !                      ©️ दीपक शर्मा ’सार्थक’

फिरंगी वेशभूषा

कोई कितना भी सज धज ले फिरंगी भेष भूषा में, अधूरा है अगर माथे पे इक  बिंदी नहीं आती ! मिडिल क्लासों की चाहत से  वो अब बच कर निकलती है उसे इंग्लिश का रोना है उन्हें हिंदी नहीं आती ! उसे बेअबरू कैसे  सरे महफिल में कर दूं मैं खयालों में भी जिसकी छवि कभी गंदी नहीं आती ! टके के भाव है गेंहू किसानों के यहां जब तक दलालों तक पहुंचने पर कभी मंदी नहीं आती ! अमीरों के हवा महलों के आगे बिछ रहीं सड़कें गरीबों के दुवारे एक पगडंडी नहीं आती जो कन खाके था जोड़ा धन वो कालाधन लगे उनको करप्शन से बने नोटों पे अब बंदी नहीं आती !            ©️  दीपक शर्मा ’सार्थक’

मास्टर साहब (भाग 4)

एक शायर का शेर जो मुझे बहुत पसंद है वो कुछ इस तरह है – " इजहारे मोहब्बत पे अजब हाल है उनका   आंखे तो रजामंद है.. पर लबों पर ना है !" कुछ ऐसा ही हाल हमारे विभाग का भी है। वो शिक्षकों  की हर मांग पर रजामंद तो दिखते हैं, पर अंत में उनके श्री मुख( लबों) से ना ही फूटता है। और इस पर भी किसी नाखरीली बीबी की तरह न निकुर करते–करते उन्होंने अंतर्जनपदीय स्थानांतरण तो किया...पर क्या खाक किया ! शिक्षक खास कर पुरुष शिक्षक मुंह खोले रह गया और मलाई कोई और चाट गया। ये ट्रांसफर अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण की जगह अंतर्राष्ट्रीय स्थानांतरण हो गया..इतना टिटम्बा तो अमेरिकन वीज़ा पाने में नहीं लगता जितना इस ट्रांसफर में था। और इसका परिणाम ये हुआ की अपने गृह जनपद जाने की आस लगाए शिक्षकों का हाल किसी दूसरे ग्रह पर घर बसाने जैसा हो गया। खैर अब वो अंतःजनपदीय और म्यूचुअल ट्रांसफर में लगे हैं। लेकिन सच ये है की म्यूचुअल मिलना जीवन साथी मिलने से भी ज्यादा कठिन है। क्योंकि शादी के लिए तो यदि 24 गुण मिल जाए तो हो जाती है पर म्यूचुअल के लिए पूरे 36 गुण मिलना आवश्यक है। इसलिए इसका हाल भी अंतर्जनपदीय ट्रांसफर जैसा...