वेतन अवरुद्ध कर दिया जाएगा
तो वेतन अवरुद्ध कर दिया जाएगा।
राशन प्रधान भिजवाए,
और MDM में अनियमितता पाया !
तो वेतन अवरुद्ध कर दिया जाएगा।
बच्चो का आधार नहीं बनवाया !
तो वेतन अवरुद्ध कर दिया जाएगा ।
सत्र के अंत तक
किताबें स्कूल नहीं पहुंची
और अगर संदर्शिका से नहीं पढ़ाया !
तो वेतन अवरुद्ध कर दिया जाएगा।
कमीशनखोर दलाल विद्यालय आया
उसकी जी हुजूरी नहीं लगाया !
तो वेतन अवरुद्ध कर दिया जायेगा ।
नया साहब यानी ARP स्कूल आया
आकस्मिक अवकाश पर होने के बाद भी
उसने अनुपस्थिति चढ़ाया
यदि उसका स्पष्टीकरण नहीं लगाया !
तो वेतन अवरुद्ध कर दिया जाएगा ।
शासन ने बेसुरी तान वाला गाना गाया
कर्मचारियों को उसपर जबरदस्ती नचाया
शिक्षको के तथाकथित हितैषी संगठन ने
उसके सहयोग में तबला बजाया
यदि किसी ने इस अत्याचार पर आवाज उठाया
तो उसका वेतन अवरुद्ध कर दिया जाएगा ।
वेतन अवरुद्ध कर दिया जाएगा
वेतन अवरुद्ध कर दिया जाएगा...
........
©️ दीपक शर्मा ’सार्थक’
Comments
Post a Comment