बसंत बाण
हवा का रुख़ बदल गया
नए कपोल खिल रहे
भ्रमर का दिल मचल गया !
ठिठुर रही थी ठंड और
बसंत बाण चल गया
प्रेम का हुआ उदय
तुषार सब पिघल गया !
हंसवाहिनी के मुख से
स्वर नया निकल गया
चहक उठी कली–कली
चमन लगे की धुल गया !
वसुंधरा महक उठी
बसंती रंग घुल गया
प्रेम को समेटने
हृदय का द्वार खुल गया !
©️ दीपक शर्मा 'सार्थक'
*बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं*
Comments
Post a Comment