Posts

Showing posts from January, 2023

हिंडनबर्ग एक प्रोपोगेंडा

अडानी ग्रुप को लेकर उपजे इस नए विवाद के बारे में कुछ भी कहने से पहले शेयर मार्केट को लेकर मेरी क्या सोच है ..ये मैं बता दूं। मेरी नजर में शेयर मार्केट अपने आप में एक स्कैम है।ये सट्टेबाजी दलाली और जुवां का बस एक सभ्य समाज में लीगलाइजेसन (वैधिकरण) भर है। यहां पर समाज और सरकार ने मिलकर आपको दलाली और जुवां खेलने की कानूनन छूट दे रखी है। इसका सबसे ताजा उदाहरण जबसे आईपीएल शुरू हुआ है तबसे आपने देखा होगा ! पहले सट्टेबाजी एक कानूनन अपराध था। फिर आईपीएल आने के बाद कुटिल बिजनेसमैन और साहूकारों ने सट्टेबाजी को एक लीगल जामा पहना दिया। अब आप ’ड्रीम एलेवेन’ और ऐसी ही तमाम ऑनलाइन माध्यमों से खुलेआम सट्टेबाजी कर सकते हैं। इसी तरह लॉस एंजेल्स में वैश्यावृत्ति को कानूनन मान्यता है। यानी कहने का मतलब ये है कि साहूकार व्यापारी हर उस चीज को जिसे वो बेच सकते हैं..उसे कानून को अपने मन मुताबिक तोड़–मरोड़ के वैध बना देते हैं और खुलेआम बेचते हैं। अब अडानी ग्रुप को लेकर उपजे ताजे विवाद पर आते हैं। 2014 से जबसे वर्तमान सरकार सत्ता में आई है तबसे ही अडानी का नाम गाहे बगाहे किसी न किसी बहाने चर्चा में आ ही जाता है...

बसंत बाण

गुनगुनी सी धूप है हवा का रुख़ बदल गया नए कपोल खिल रहे भ्रमर का दिल मचल गया ! ठिठुर रही थी ठंड और बसंत बाण चल गया प्रेम का हुआ उदय तुषार सब पिघल गया ! हंसवाहिनी के मुख से स्वर नया निकल गया चहक उठी कली–कली चमन लगे की धुल गया ! वसुंधरा महक उठी बसंती रंग घुल गया  प्रेम को समेटने हृदय का द्वार खुल गया !                ©️ दीपक शर्मा 'सार्थक' *बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं*

वेतन अवरुद्ध कर दिया जाएगा

DBT पूरा नहीं कराया  तो वेतन अवरुद्ध कर दिया जाएगा। राशन प्रधान भिजवाए, और MDM में अनियमितता पाया ! तो वेतन अवरुद्ध कर दिया जाएगा।  बच्चो का आधार नहीं बनवाया ! तो वेतन अवरुद्ध कर दिया जाएगा । सत्र के अंत तक  किताबें स्कूल नहीं पहुंची और अगर संदर्शिका से नहीं पढ़ाया ! तो वेतन अवरुद्ध कर दिया जाएगा। कमीशनखोर दलाल विद्यालय आया उसकी जी हुजूरी नहीं लगाया ! तो वेतन अवरुद्ध कर दिया जायेगा । नया साहब यानी ARP स्कूल आया आकस्मिक अवकाश पर होने के बाद भी उसने अनुपस्थिति चढ़ाया यदि उसका स्पष्टीकरण नहीं लगाया ! तो वेतन अवरुद्ध कर दिया जाएगा । शासन ने बेसुरी तान वाला गाना गाया कर्मचारियों को उसपर जबरदस्ती नचाया शिक्षको के तथाकथित हितैषी संगठन ने उसके सहयोग में तबला बजाया यदि किसी ने इस अत्याचार पर आवाज उठाया तो उसका वेतन अवरुद्ध कर दिया जाएगा । वेतन अवरुद्ध कर दिया जाएगा वेतन अवरुद्ध कर दिया जाएगा... ........                        ©️ दीपक शर्मा ’सार्थक’