बेबस मध्यवर्ग

 बेबस मध्यवर्ग !
सामाजिक बंधन से बंधा 
कायदे कानून से लदा
न उच्चवर्ग जैसी मुक्ती
न निम्नवर्ग जैसी चुस्ती
जीवन एकदम नर्क
बेबस मध्यवर्ग !
मध्यक्रम बल्लेबाज सा
दायित्वों के निर्वाह सा
न ओपनर सी आज़ादी
न निचले क्रम से आत्मघाती 
हर चीज़ में बेड़ागर्क
बेबस मध्यवर्ग !
कस्बे जैसी जिन्दगी
हर जगह फैली गंदगी 
न शहर जैसी स्वतंत्रता 
न गांव जैसी उदंडता
हर घटना से पड़ता फर्क
बेबस मध्यवर्ग !

       ● दीपक शर्मा 'सार्थक'



Comments

Popular posts from this blog

एक दृष्टि में नेहरू

वाह रे प्यारे डिप्लोमेटिक

क्या जानोगे !