हिजड़े गांव

अबे बेहूदे गांव !
क्यूँ दिन पर दिन बदलते जा रहे हो
शहर बनने की हड़बड़ाहट में,
अब न गांव ही रह गए हो,
न ही पूरी तरह शरह बन पा रहे हो !
तुम्हारे पास न तो शहर वाली सुविधायें हैं 
और न ही गांव वाला सुकून और हवाएं हैं 
न शहर वाली नाली सड़के सीवर वाला प्लान है
न ही गांव वाली हरियाली बाग खलियान है
अबे अधकचरे बेहूदे गांव
तुम न इधर में रहे न उधर में 
 सुना साले हिजड़े गांव !

               ●दीपक शर्मा 'सार्थक'


Comments

Popular posts from this blog

एक दृष्टि में नेहरू

वाह रे प्यारे डिप्लोमेटिक

क्या जानोगे !