नव नूतन नभ नयनो में बसे नित नवयोदय निर्मित हो नया निखरे जो थे बिखरे सपने नववर्ष में लें संकल्प नया ! नव चेतन नित संवेदन नव नव चिंतन भी निर्गत हो नया निश्छल नीयत नव निर्मल मन नव उद्विकास हो नित्य नया ! नव स्वप्न नयन में बस जाएं निष्काम हृदय, नवयुग हो नया नर नारायण में निहित रहे निज राष्ट्र का हो उत्थान नया ! नव नीति निरंतर विकसित हो न्यायोचित हो और न्याय नया नैतिकता निर्मित हो सबमें नववर्ष में हो सब नया-नया ! ©️ दीपक शर्मा 'सार्थक'
Posts
Showing posts from December, 2019
- Get link
- X
- Other Apps
मेरी पीड़ा क्या समझोगे कितना भी कर लें हम ज्ञापित सारी दुनियाँ ये जानती है हम विस्थापित तुम स्थापित उर भी घायल पुर भी घायल निज अन्तरमन भी है शापित सारी सत्ता कर में उनके हम संतापित वो सत्यापित निर्जीव निरंकुश नाकाबिल निर्दोषो पर होते शासित निर्विग्न करो सब नाजायज हम निर्वासित तुम अभिलाषित तथ्यों पर ध्यान नहीं देते निर्णय सारे हैं अनुमानित निज दोष मढ़ो मेरे ऊपर हम अपमानित तूम सम्मानित ● दीपक शर्मा 'सार्थक'
तू ग़ुमान कर तू जवान है !
- Get link
- X
- Other Apps
तू ग़ुमान कर तू जवान है.. तेरे हाथ में वक्त का तीर है तेरे हाथ में ही कमान है संजीदगी से जो सोच ले क़दमों तले ये जहान है तू ग़ुमान कर तू जवान है.. मत कर फिकर हो जा निडर तेरी मुस्किलें आसान है नई चुन डगर कुछ कर गुज़र रच दे नया जो विधान है तू ग़ुमान कर तू जवान है.. चाहे जीत हो चाहे हार हो तू हर दशा में समान है बस कर्म कर न अधर्म कर गीता में कृष्ण का ज्ञान है तू ग़ुमान कर तू जवान है.. जो भटक गया तो अटक गया बिन लक्ष्य के बेजान है मंज़िल पे तेरी हो नज़र फिर हर तरफ उत्थान है तू ग़ुमान कर तू जवान है.. तेरी शक्ति है तेरा अात्मबल क्यों बेखबर बेध्यान है ये चुनौतियां ढ़ह जाएंगी अंदर तेरे तूफान है तू ग़ुमान कर तू जवान है.. ● दीपक शर्मा 'सार्थक'