कुछ लोग !

कुछ लोग कभी सोचते नहीं
केवल बोलते हैं !
कुछ लोग कुछ करते नहीं
केवल टोकते हैं !
कुछ लोग आगे बढ़ते नहीं
केवल रोकते हैं !
कुछ लोग हौसला बढ़ाते नहीं
केवल कोसते है !
कुछ लोग किसी की सुनते नहीं
केवल भौकते हैं !
कुछ लोग गड्डे पाटते नहीं
केवल खोदते हैं !
कुछ लोग ताने बुनते नहीं
केवल नोचते हैं !
कुछ लोग रिश्ते जोड़ते नहीं
केवल तोड़ते हैं !
    
        © दीपक शर्मा 'सार्थक'

Comments

Popular posts from this blog

एक दृष्टि में नेहरू

वाह रे प्यारे डिप्लोमेटिक

क्या जानोगे !