जाने क्यों, बदले-बदले से लगते हो !
जाने क्यों,बदले-बदले से लगते हो !
न वो मोहोब्बत है न ही वो चाहत है
न वो सुकूं है न ही वो राहत है
न कोई शिकवा है न ही शिकायत है
न वो कशिश है न वो शरारत है
जाने क्यों, बदले बदले से लगते हो !
न वो अदाएं हैं न वो बनावट है
न पहले जैसी पैरों की आहट है
किरदार में भी दिखती गिरावट है
मतलब परस्ती है दिल में मिलावट है
जाने क्यों, बदले-बदले से लगते हो !
न ही वो शोखी है न मुस्कुराहट है
न वो हंसी है न खिलखिलाहट है
आँखे बुझी हैं कैसी थकावट है
चहरे पे सख़्ती है और झुंझलाहट है
जाने क्यों,बदले-बदले से लगते हो
© दीपक शर्मा 'सार्थक'
Comments
Post a Comment