पुरानी बात को छोड़ो !

नया ये साल आया है
नई शुरुवात लेकरके
गिले शिकवे भुला करके
पुरानी बात को छोड़ो !

जो दिल में चोट है गहरी
नज़रअंदाज़ कर दो तुम
नए हालात में फिर से
नए जज़्बात को जोड़ो !

गए जो रूठ कर अपने
मना लो आज फिर उनको
मिटाके दूरियां दिल की
ख़लिश निर्वात को तोड़ो !

बदल के रास्ता अपना
खिले दिन में चले आओ
घनी काली अंधेरी
बेख़ुदी सी रात को मोड़ो !

नया ये साल आया है
नई शुरुवात लेकरके
गिले शिकवे भुला करके
पुरानी बात को छोड़ो !

      © दीपक शर्मा 'सार्थक'

Comments

Popular posts from this blog

एक दृष्टि में नेहरू

वाह रे प्यारे डिप्लोमेटिक

क्या जानोगे !