एक देश...

एक देश, एक कर
ग़रीब गया तेल लेने !

एक देश, एक पार्टी, एक नेता
लोकतंत्र गया तेल लेने !

एक देश,एक धर्म, एक भाषा
विविधिता गई तेल लेने !

एक देश,एक हज़ार ठेकेदार
ज़िम्मेदारी गई तेल लेने !

एक देश, एक से बढ़ के एक वादे
विकास गया तेल लेने !

एक देश, अधसिड़ी गौरक्षक
आई.पी.सी. गया तेल लेने !

           © दीपक शर्मा 'सार्थक'

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

एक दृष्टि में नेहरू

वाह रे प्यारे डिप्लोमेटिक

क्या जानोगे !