Posts

Showing posts from August, 2020

न्यूज़ मा दिखावत रहैं

"के हो ! मनौ अब लड़ाई होएन जई!" बड़े ताऊ की ये बात सुनकर अनायास मैं पूछ बैठा ,"किससे लड़ाई हो जाएगी दद्दू !" अर्रे भारत और चीन मा भईया! न्यूज़ मा दिखावत  रहैं कि एक से बड़ि कै एक मिसाइलै चल रही हैं!।  औ भईया चीन थर-थर,थर-थर डर के मारे कापि रहा है! अब जाके मुझे पूरा माजरा समझ में आया। असल में फ़्री वाला DTH और चाइनीज़ टीवी की आज कल गांवो में भरमार हो गई है। जहाँ एक ज़माने में किसी गांव में केवल एक दो घरो में टीवी हुआ करती थी वही अब लगभग हर घर में चाइनीज़ टीवी की भरमार हो गई है। और इस फ़्री DTH में लगभग सभी कूड़ा न्यूज़ चैनेल भी फ़्री में आते हैं।  बिचारे हमारे दद्दू इन्ही गॉसिप चैनलो का शिकार बन गये हैं। दरसल ये सारे न्यूज़ चैनेल युद्ध की उत्तेजना पैदा करने के लिए खबरों के साथ तमाम हॉलीवुड की मूवी के सीन लेके टीवी पर दिखाते रहते हैं। इसके साथ ही अमेरिका जैसे देशो के युद्ध अभ्यास की फुटेज भी बीच बीच में डालते रहते हैं। इनको देख के साधरण ग्रमीण भारतीय को ये सब सच लगने लगता है।  खैर मैने इतनी डिटेल में उनको समझाने के बजाय बस इतना कहा," दद्दू इन चैनलो की बातों में मत आओ, कहीं युद...

साम्यवादी प्रेम

दर्द ये आठ पहर देंगे दवा के नाम ज़हर देंगे ! पूंजीवादी प्रेम तुम्हारा जो बस पाना जानता है मेरा 'सर्वहारा' स्वभाव है दामन प्यार से भर देंगे ! तेरे मेरे वर्ग में यूं तो इक संघर्ष सदा से है तुम अवसर पाकर मारोगे हम हथियार भी धर देंगे ! सब साधन सत्ता तेरी है सारे स्रोत तुम्हारे हैं मेरे पास हृदय है केवल नाम तुम्हारे कर देंगे ! लेकिन 'भौतिक द्वंद्व' तम्हें भी चैन नहीं लेने देगा हम मिट कर भी 'साम्यवाद' का एक विचार अमर देंगे !        ● दीपक शर्मा 'सार्थक'
धर धीर धरा भी अधीर हुई नभ नम नयनो से बह निकले सुर संत सकल संताप भरे मृत मेरु, मनुज दुख से मचले अप्कर्म अधम की वृद्धि हुई दुष्कर्म दोष विस्तार हुआ फिर मध्यरात्रि अष्टम भादों धरती पे कृष्ण अवतार हुआ कारागृह कलि कृत नष्ट हुआ बंधन स्वतंत्र वसुदेव हुए दुर्गम गोकुल पथ सुगम हुआ यशुदा के भाग्य भी उदय हुए फिर पाप मुक्त धरणी करके श्रुति कर्मयोग विज्ञान दिया और धर्म ध्वजा स्थापित कर रण में गीता का ज्ञान दिया          ● दीपक शर्मा 'सार्थक'