न्यूज़ मा दिखावत रहैं
"के हो ! मनौ अब लड़ाई होएन जई!" बड़े ताऊ की ये बात सुनकर अनायास मैं पूछ बैठा ,"किससे लड़ाई हो जाएगी दद्दू !" अर्रे भारत और चीन मा भईया! न्यूज़ मा दिखावत रहैं कि एक से बड़ि कै एक मिसाइलै चल रही हैं!। औ भईया चीन थर-थर,थर-थर डर के मारे कापि रहा है! अब जाके मुझे पूरा माजरा समझ में आया। असल में फ़्री वाला DTH और चाइनीज़ टीवी की आज कल गांवो में भरमार हो गई है। जहाँ एक ज़माने में किसी गांव में केवल एक दो घरो में टीवी हुआ करती थी वही अब लगभग हर घर में चाइनीज़ टीवी की भरमार हो गई है। और इस फ़्री DTH में लगभग सभी कूड़ा न्यूज़ चैनेल भी फ़्री में आते हैं। बिचारे हमारे दद्दू इन्ही गॉसिप चैनलो का शिकार बन गये हैं। दरसल ये सारे न्यूज़ चैनेल युद्ध की उत्तेजना पैदा करने के लिए खबरों के साथ तमाम हॉलीवुड की मूवी के सीन लेके टीवी पर दिखाते रहते हैं। इसके साथ ही अमेरिका जैसे देशो के युद्ध अभ्यास की फुटेज भी बीच बीच में डालते रहते हैं। इनको देख के साधरण ग्रमीण भारतीय को ये सब सच लगने लगता है। खैर मैने इतनी डिटेल में उनको समझाने के बजाय बस इतना कहा," दद्दू इन चैनलो की बातों में मत आओ, कहीं युद...