ई पी एल
एक नहीं दो चार नहीं ये सबके सब हैं निठल्ले खेलते हैं बस पैसों पर ये आईपीएल के दल्ले न कोई फिटनेस न फुर्ती हैं ऐसे ये नल्ले खेल रहे ज्यों गुल्ली डंडा गेंद न आए पल्ले देशी पिच पर हीरो बनते बाहर चले न बल्ले न कोई ओपनर ढंग का लगते सभी पुछल्ले बने ब्रांड एंबेसडर फिरते फैन मचाए हल्ले हारे सभी सीरीज जरूरी ये उड़ान के छल्ले दीपक शर्मा ’सार्थक’