चुल्ल मुक्त देश
चुल्ल मुक्त देश हाल ही में रिलीज़ हुई मूवी कपूर एण्ड सन्स का एक गाना - 'लड़की व्युटीफूल कर गई चुल्ल' हो या फिर सिंह इज ब्लिंग का लोकप्रिय गाना - 'दिल करे चूँ चां चूँ चां चूँ' हो ये आज कल के नए ज़माने के गानों को सुनकर पुराने ज़माने के लोग मुँह बिचका के कहते हैं की आज कल के गीतकारों का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। हो क्या गया है आज के गीतकारों को? लेकिन अगर गहराई से देखा जाये तो इसमें गीतकारों का क्या दोष है ,वो तो बिचारा बस वही लिखता है जो उसके वक्त के जनरेशन की मनोदशा हो। पुराने गीतकार तो अपने गीतों में चाँद का ज़िक्र करते नहीं थकते हैं तो कुछ गीतकारों को अपनी प्रेमिका के खबसूरत थोबड़े से तुलना करने के लिए दुनियां में कुछ मिल ही नहीं रहा है। ये पुराने गीतकार ऐसे गीत इसी लिए लिख पाए क्योंकि उस वक्त के जनरेशन की य...